स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे में नम्बर वन बनेगा सिलवानी: रामपालसिंह

सिलवानी, 14 जनवरी। शनिवार को नगर के हेलीपेड मैदान में नगर परिषद सिलवानी द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के तहत आयोजित जन जागरूकता रैली के पूर्व आयोजन किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि पीडब्लूड़ी मंत्री ठाकुर रामपालसिंह राजपूत मौजूद थे। कार्यक्रम में पीडब्लूड़ी मंत्री रामपालसिंह राजपूत ने कहा की हर घर में शौचालय का निर्माण हो, बच्चें भी अपने परिवार में स्वच्छता के संबंध में समझाऐ। पूरा अभियान बनाकर हमें सिलवानी को स्वच्छता में 01 बनाने के लिए प्रयास करना है। हम सबके प्रयास से ही इस मिशन को पूर्ण किया जा सकता है। सड़के पर गन्दगी ना करें, कई जगह सीटी बजाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। देश के नक्श् पर भी सिलवानी का नाम हो गया है सिलवानी को राष्ट्रीय राजमार्ग की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता को लेकर देश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया है जिसको सफल बनाने में हमें अपनी भूमिका निभानी है।