तीन दिवसीय ऐतिहासिक डोहेला महोत्सव आज से प्रांरभ

निज संवाददाता
खुरई, 14 जनवरी। खुरई में आज से ऐतिहासिक 3 दिवसीय डोहेला महोत्सव का आयोजन आज से प्रारंभ हो रहा है। यह आयोजन गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह कराते हैं। पिछले लगभग एक माह से इस आयोजन की तैयारियां चल रही थी। जिसको अंतिम रुप शनिवार तक दे दिया गया। 3 दिवसीय इस आयोजन की झांकियों सहित सजावट के लिए बाहर से आये कलाकारों ने अपना जौहर दिखाया। पिछले कुछ दिनों से लगभग एक सैकड़ा कलाकार व उनके कर्मचारी इस कार्यक्रम की तैयारी करने में दिन रात लगे रहे।
जहां एक ओर डोहेला मंदिर को आकर्षक लाईट व फव्वारे लगाये गए है। तो वहीं दूसरी ओर मेले में आने वाले लोगों के लिए एक सेल्फ ी प्वाइंट बनया गया है जो देखते ही बनता है। वहीं बाजू में छोटे बच्चों के लिए एक बैठकर घूमने वाली फि रकी लगाई गई है। किला द्वार को आकर्षक बनाने के लिए बोर्ड लाईटिंग सहित एक विशालकाय गेट लगाया गया है। किला द्वारा के दोनों ओर पिछले वर्ष बने पार्क किला की छवि में चार चांद लगा रहे हैं। कलाकारों को प्रस्तुति देने के लिए एक बड़ा स्टेज बनाया गया है। विशिष्ट अतिथियों के लिए एक विशेष व्यवस्था की गई है।
तैयारियों को जायजा लेने अधिकारी पहुंंचे
शनिवार के दिन महोत्सव की तैयारियों को देखने स्वयं मंत्री भूपेन्द्र सिंह पहूंचे उन्होंने कुछ परिवर्तन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही सभी को डुहेला महोत्सव की शुभकामनायें देते हुए सपरिवार आमंत्रण दिया। इससे पहले शुक्रवार को डुहेला महोत्सव की तैयारियों को जायजा लेने जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह और कानून व्यवस्था का जायजा लेने होमगार्ड डीआईजी ऋ षभ तिवारी पहुंचे। उन्होंने हर कोने में जाकर जायजा लिया कि कही किसी प्रकार की कमी न रह जाये। होमगार्ड डीआई जी ने बताया कि सभी अधिकारियों को कानून व्यवस्था के लिए उचित निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि यह एक बड़ा आयोजन है बड़ी संख्या में श्रृद्धालू आयेंगे इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी,भगदड़ व आग से बचाव, यातायात पार्किंग, सहित सभी जगह बेरीकेट लगाने के लिए निर्देश दिए गये हैं। डोहेला में पानी गहरा है कोई घटना हो इसके लिए गोताखोरों की टीम बचाव के उपकरणों सहित मौजूद रहेगी।
क्या होंगे कार्यक्रम
तीन दिवसीय डोहेला महोत्सव का शुभारंभ स्वयं गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा भगवान भोले नाथ का अभिषेक करके किया जाएगा। इस अवसर पर एक विशेष आरती का भी आयोजन है बताया गया कि बड़ी संख्या में कन्याओं द्वारा आरती का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद अभिषेक कराने वाले पंडितों का भी सम्मान मंत्री श्री सिंह द्वारा किया जायेगा। पहले दिन 14 जनवरी को प्लेबैक सिंगर पलक मुछाल व संगीतकार पलाश मुछाल अपनी प्रस्तुति देंगे। 15 जनवरी को सुप्रसिद्ध प्लेबेक सिंगर कुमार शानू फिल्मी गानों से शमां बांधेंगे। तीसरे दिन भजन गायक मनीष अग्रवाल द्वारा भजनों की प्रस्तुति लोगों मेें श्रृद्धा के भाव जगायेगी।