कन्या छात्रावास में मनायी विवेकानंद जयंती

बंडा, 14 जनवरी (निप्र)। विद्या भारती सरस्वती शिक्षा परिषद के निर्देश पर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवकानंद जयंती के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय बण्डा के प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद गर्ग एवं व्यवस्थापक राजबहादुर सिंह के मार्गदर्शन में विद्यालय के बौद्धिक प्रमुख शैलेन्द्र सिंह बुंदेला एवं संगणक आचार्य हरगोविंद विश्वकर्मा ने नगर के शा.कन्या छात्रावास जूनियर एवं शा. कन्या छात्रावास सीनियर में पहुंचकर बच्चों के बीच में विवेकानंद के व्यक्तित्व के बारे में सभी बच्चों को अवगत कराया। इसी बीच बच्चों ने विवेकानंद पर भाषण, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मुख्य वक्ता शैलेन्द्र सिंह बुन्देला ने बच्चों से स्वामी विवेकानंद की जीवनी को पढऩे तथा उपदेशों को जीवन में धारण करने का आव्हान किया। साथ में शा.कन्या छात्रावास जूनियर की अधीक्षका अमीता जैन ने भी बच्चों को विवेकानंद पर अपने उद्बोधन में उठो जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।