मेरे जीते जी मैं सुनार नदी में मां नर्मदा लाकर रहूंगा: भार्गव

निज संवाददाता
रहली, 14 जनवरी। नगर की जीवनदायनी मां सुनार के तट पर पंचायत एंव ग्रामीण मंत्री गोपाल भार्गव ने 50 लाख की लागत से होने वाले घाटों के सौन्दर्यीकरण एवं घटोईया घाट पर नवीन घाट निर्माण का शानिवार को भूमि पूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भार्गव ने कहा क्षेत्र में हरियाली एवं खुशहाली हो इसके लिए मेरा एकमात्र ध्येय है मै अपने जीते जी मां सुनार मेें मां नर्मदा को लाकर रहूंगा, इसके लिये मैं प्रण करता हंू कि आगामी दो साल में यह करके ही रहूगां।
कार्यक्रम में जिला सहकारी अध्यक्ष राजेंन्द्र जारोलिया, जनपद अध्यक्ष संजय दुबें, कलेक्टर अलोक सिंह, अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने संबोधित किया। श्री भार्गव द्वारा पटनागंज स्थित माई के मंदिर के लिए पूर्व में घोषित दो लाख नगद रााशि सत्यनाराण तिवारी को प्रदान की। साथ ही मुस्लिम समाज के ईदगाह के सौदर्यीकरण करने पर जामा मस्जिद अध्यक्ष अजाम खान ने अभार व्यक्त किया।