न्यायाधीशों ने किया स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत

निज संवाददाता
बंडा, 14 जनवरी। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार अन्र्तराष्टीय मानव अधिकार आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति बंडा द्वारा महिलाओ के अधिकार विषय पर शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंडा में छात्र-छात्राओ के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
उक्त निबंध प्रतियोगिता आयोजित होने के उपरान्त शनिवार को अपर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति बंडा, उमाशंकर अग्रवाल एवं न्यायाधीश रविकांत सोलंकी द्वारा चयनित क्रमश: प्रथम स्थान पर शिक्षा लोधी, द्वितीय स्थान पर कृष्णकांत, तृतीय स्थान पर गरिमा तिवारी को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
इसी अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अपर जिला न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल तथा न्यायाधीश रविकांत सोलंकी द्वारा शासकीय मांडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंडा जिला सागर में छात्र-छात्राओ को संम्बोधित करते हुए कानूनी जानकारी दी। साथ ही छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा पर जोर दिया गया। इस मौके पर स्कूली स्टॉफ मौजूद था।