दो पार्षदों के परिवार भिड़े, 5 घायल, 3 गंभीर सागर रेफर

निज संवाददाता
खुरई, 14 जनवरी। खुरई में भाजपा के दो पार्षदों के परिवार आपस में भिड़ गये जिसमें जमकर हथियार व डंडे चले जिससे दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हुए हैं। घायल पार्षद पति अनिल घोसी ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 8.30 बजे उनके भाई लक्ष्मण का बेटा सोनू तलैया मंदिर के पास आग से हाथ सेंक रहा था। तभी पार्षद राजू ने अपने घर के सामने आग जलाने से मना किया जिस पर सोनू ने ठंड ज्यादा होने और आग सेंकने की बात कही तो गुस्से में उसकी पिटाई कर दी। वहां पास में पड़ी लकड़ी से भी पिटाई कर दी। इसके बाद उनके ही परिवार के प्रमोद और अन्य लोग भी आ गये जिन्होंने भी जमकर पिटाई कर दी।
घायल अवस्था में सोनू ने घर पर आकर बताया तो मैं और लक्ष्मण समझाने गये कि क्यों मारा तो। उलाहना देने पर बजाये बात को ठीक करने के उल्टे हम लोगों पर फरसा व लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे मेरा हाथ फ्रेैक्चर हो गया और सिर में घाव है जिसमे 7 टांके आये हैं। लक्ष्मण को भी ज्यादा चोटें है हम तीनो सागर में भर्ती हैं। जबकि दूसरे पक्ष से पार्षद राजू चंदेल ने बताया कि सोनू और कई बच्चे घर के बाहर आग जलाकर बैठे थे। आग को यहां वहां फैला रहे थे। टायर आदि जला रहे थे। इससे पहले भी कई दिनों से उनसे इस तरीके से आग जलाने को मना किया जा रहा था। मना करने पर गलत तरीके से जबाब देने पर दो तीन थप्पड़ जड़ दिये इस पर लडऩे पर उतारु हो जाने से विवाद हुआ।
पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज की है। घायल सोनू पिता लक्ष्मण घोसी उम्र 20 वर्ष की शिकायत पर राज चंदेल, प्रमोद, अभिलाष व करन चंदेल सभी निवासी संतरविदास वार्ड पर धारा 323,324,294,506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया। दूसरे पक्ष दूसरे पक्ष के राजकुमार पिता रामकिशन घोसी की शिकायत पर सोनू यादव, लक्ष्मण यादव, अनिल यादव, अंकित व राजा यादव पर इन्हीं धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाई प्रारंभ कर दी।