मुंबई, 14 जनवरी। महाराष्ट्र के सांगली जिले में शुक्रवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में पांच पहलवानों समेत छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना देर रात एक बजे के आसपास उस समय घटित हुई, जब पहलवानों को ले जा रही एसयूवी की भिड़ंत गन्ना लदे एक ट्रैक्टर से हो गई।
एजेंसी के मुताबिक पहलवान क्रांति कुश्ती संकुल संस्थान के हैं, संस्थान के सचिव शरद लाड ने कहा, हमारे लिए यह बेहद दुखद और स्तब्ध कर देने वाला है। यह हादसा कड़ेगांव-सांगली रोड पर हुआ जब पहलवान औंध गांव में एक कुश्ती टूर्नामेंट में भाग लेकर लौट रहे थे। दूसरी दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक की उनकी एसयूवी से टक्कर हुई जिसमें पांच पहलवानों समेत छह लोग मारे गए, घायलों का इलाज सांगली के सरकारी अस्पताल में चल रहा है, मोटर वाहन अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।