अगले महीने से महंगा हो सकता है स्टील

नईदिल्ली,14 जनवरी। जनवरी में कीमतों में पांच से छह प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद स्टील कंपनियां फरवरी में भी 2,500 से 3,000 रुपए प्रति टन दाम बढ़ा सकती हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) द्वारा लौह अयस्क के दाम 19 से 22 प्रतिशत बढ़ाए जाने और उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक पांच प्रमुख खदानों से उत्पादन बंद करने के बाद ओडिशा की निजी खनन कंपनियों ने भी लौह अयस्क के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे पहले दिसम्बर में भी एनएमडीसी ने लौह अयस्क की कीमतों में 10 से 13 प्रतिशत का इजाफा किया था। इससे इस्पात विनिर्माताओं की लागत भी खासी बढ़ गई है। कच्चे माल की लागत बढऩे से स्टील कंपनियों पर कीमतें बढ़ाने का दबाव है। इसी क्रम में जनवरी में स्टील के दाम में 2,500 रुपए प्रति टन की वृद्धि की गई थी और फरवरी में एक बार फिर दाम बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।