गुना, 14 जनवरी। मानव सेवा समिति के तत्वाधान में आज अपरांह पूर्व में श्री बालाजी सरकार को 11 हजार लड्डूओं का भोग लगाते हुए सवा लाख बत्तियों से उनकी आरती उतारी गई, इस दौरान टेकरी पर श्रद्वालुओं का मेला लगा रहा।
शुक्रवार सुबह श्रीहनुमान टेकरी पर बालाजी सरकार के विशेष श्रृंगार के बाद उनकी पूजा-अर्चना की गई और फिर मानव सेवा समिति के तत्वाधान में फिर उन्हे 11 हजार लड्डूओं का भोग लगाया गया, इसके बाद सवा लाख बश्रियों से मंदिर पर उपस्थित श्रद्वालुओं ने श्री बालाजी सरकार की महाआरती करते हुए शहर में सुख-शांति और सौहाद्र्र बने रहने की कामना की। इसके बाद श्री हनुमान टेकरी धाम पर मानव सेवा समिति के संयोजन में भंडारा शुरू हुआ। जिसमें भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने उपस्थित रहकर धर्म लाभ लिया। इस दौरान सहित सभी सदस्यों व गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं को खुद परोसकर भोजन कराया।