वट वृक्ष के रूप में फैला है विद्या भारती का कार्य

खंडवा। विद्या भारती मालवा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय स्वपोशी पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। संस्था के प्रचार प्रमुख तनीश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वन्दना के साथ शुरू किया गया तत्पश्चात अतिथीयों का स्वागत हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मालवा प्रान्त के श्री अम्बिकादतजी कुंडल का खंडवा जिले से आये सभी स्वपोशी पूर्व छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिसमे उन्होंने कहा कि विद्या भारती 1952 से कार्य कर रही है इसका कार्य वट वृक्ष के रूप में फैला है। वर्तमान में 25000 से अधिक शिशु विद्या मंदिर कार्य कर रहे है। जिसमे 25 लाख से अधिक छात्र -छात्राए शिक्षा ग्रहण कर रहे है और यही विद्या भारती की पुंजी है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर पर पूर्व छात्रों की परिषद का गठन करना जो रचनात्मक कार्य में लगे रहकर नर सेवा, नारायण सेवा करते रहे। इसअवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विभाग समंवयक श्री रामकृष्णजी उपाध्याय व सभी जिले के प्राचार्य व प्रधानाचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शोभा तोमर दीदी ने किया।