जब जरीन को आया गुस्सा

मुंबई। बोल्ड सीन को लेकर पत्रकारों के एक सवाल पर जरीन खान भड़क गयीं। जरीन ने कहा- मैं उस वक्त बहुत ज्यादा गुस्सा हो गई थी जब किसी ने पूछा कि हालिया फिल्मों में मेरे बोल्ड सीन्स देखने के बाद सलमान खान की क्या प्रतिक्रिया रही। खबर के मुताबिक जरीन खान की मां उनकी फिल्मों में इस तरह के सीन्स को लेकर बहुत सहज हैं। यह पहली बार नहीं है कि जब जरीन से सलमान के प्रतिक्रिया को लेकर सवाल पूछे गए हैं। इससे पहले भी जरीन से फिल्म ‘वीर में उनके को-स्टार रह चुके सलमान खान के रिएक्शन को लेकर सवाल पूछे जा चुके हैं। जरीन ने कहा- मुझे लगता है कि वे मुझसे सलमान की प्रतिक्रिया के बारे में इसलिए पूछते हैं क्योंकि मैं उनकी वजह से इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हूं।