मुंबई। जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म गली बॉय की शूटिंग यहां रविवार को शुरू हो गई. फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे हैं। आलिया ने ट्वीट किया, और आखिरकार गली बॉय का पहला दिन आ गया कई कारणों से मेरे लिए यह खास फिल्म है। मुझे शुभकामना दीजिए। आपका समर्थन और प्यार मेरी दुनिया है। वहीं, लोगों से मिली शुभकामनाएं के लिए रणवीर सिंह ने सबका शुक्रिया अदा किया।
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। सिधवानी ने फिल्म का क्लैपबोर्ड साझा किया, जबकि फरहान ने टीम को शुभकामनाएं दी। फिल्मकार राहुल ढोलकिया और सोफी चौधरी ने भी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं।