लावारिस मिली नवजात को डायल-100 ने पहुंचाया अस्पताल

भोपाल, 14 जनवरी। धार जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र स्थित रामपुर ग्राम के राम मंदिर के समीप तालाब के पास झाडिय़ों में एक नवजात शिशु मिला है। आज सुबह 7 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि जिला धार थाना अमझेरा क्षेत्र मे रामपुरा ग्राम मे राम मन्दिर के पास तालाब के किनारे एक नवजात शिशु लावारिस अवस्था मे पड़ा है।
सूचना मिलने के बाद डायल 100 की टीम ने मौके पर जाकर बच्चे को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवा। इस बारे में जब कारा के प्रदेश प्रभारी दुर्गेश केसवानी को सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल जिला चिकित्सा अधिकारी एवं डॉक्टर से बातचीत कर बच्चे के स्वास्थ की जानकारी ली। और जिला अस्पताल के बाहर पालना की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की और तत्काल अस्पताल के बाहर पालना लगाने के निर्देश दिए।
दुर्गेश केसवानी ने बताया कि कारा के सख्त नियम है कि अस्पतालों के बाहर पालना होने चाहिए, ताकि कोई भी अनवांछित बच्चा इस तरह झाडिय़ों में या सार्वजनिक स्थानों पर लावारिस अवस्था मे न मिले। उन्होंने बताया कि बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चा क्रिटिकल केअर यूनिट में रखा गया है और जन्म के समय बच्चे का वजन 2 किलो था।