भोपाल/धार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के समक्ष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पूर्व प्रमुख अभियंता गुमान सिंह डामोर ने भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि प्रमुख अभियंता के रूप में कार्य करते हुए श्री डामोर प्रदेश में लोकप्रिय बने।
वे मालवा निमाड़ क्षेत्र में सामाजिक वर्चस्व रखते है। उनके पार्टी में आने से पार्टी का लाभ होगा। धार के सरदारपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में श्री डामोर ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार की जनहितैषी योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
निर्दलीय प्रत्याशी ने की सदस्यता ग्रहण
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के समक्ष राजगढ़ नगर पालिका वार्ड क्र. 2 से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती कांतिबाई पति खुमान सिंह ने पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर श्रीमती कांतिबाई ने वार्ड प्रत्याशी सहित नगर पालिका अध्यक्ष को भारी मतों से जिताने का भरोसा दिलाया।