161 में से 25 की मिली आईबी रिपोर्ट, 26 जनवरी पर मिलेगी नागरिकता

सिटी रिपोर्टर
भोपाल, 14 जनवरी। पिछले दस सालों से भारत की नागरिकता के लिए जद्दोजहद कर रहे पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों में से 25 लोगों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है, दरअसल कलेक्टर ने 161 लोगों को नागरिकता देने की कार्रवाई शुरु की थी, लेकिन आईबी जांच की वजह से इन लोगों की नागरिकता अटक गई है। इसमें से 25 लोगों की आईबी रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिल गई है। अब 26 जनवरी को इन लोगों को भारत की नागरिकता दी जा सकती है। पाकिस्तान से आकर भोपाल के बैरागढ़ में बसे पाक अल्पसंख्यकों को आज भी भारत की नागरिकता का इंतजार है।
इसके लिए करीब 450 लोग कतार में हैं, लेकिन सरकारी पेचीदगियों की वजह से इन लोगों को नागरिकता मिलना मुश्किल हो रहा है। हाल ही में 161 लोगों की सूची तैयार की गई है, ये सूची आईबी के पास जांच के लिए भेजी गई है, जिसमें से 25 लोगों की रिपोर्ट कलेक्टर डॉ सुदाम खाडे को मिल गई है। जिसके आधार पर इन लोगों को नागरिकता देने का काम शुरु कर दिया गया है। 26 जनवरी या इससे पहले इन लोगों को भारत की नागरिकता मिल जाएगी।

600 पाक नागरिकों को मिलेगी नागरिकता
भोपाल में पाकिस्तान, बंग्लादेश से आए अल्पसंख्यक (हिंदू) लांग टर्म वीजा पर रह रहे हैं। इनकी संख्या करीब 600 है। इनमें से 465 लोगों ने नागरिकता के लिए आवेदन किए हैं, जिसे प्रशासन ने सत्यापन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली भेजा था। अब यह आवेदन वापस आ गए हैं। वर्तमान में इसमें से 161 लोगों की पहली सूची तैयार कर नागरिकता देने की तैयारी है।