परासिया। शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला परासिया ने एकात्म यात्रा के जन जागरण के लिए रैली निकाली। नारे लगाती छात्राओं ने शंकराचार्य को लेकर जानकारी दी। यात्रा कन्या शाला से पारंभ होकर अंबेडकर चौक, गुरु गोविंद सिंह चौक, बाजार चौक होकर वापस स्कूल पहुंची।