बैतूल, 14 जनवरी। नगरपालिका परिषद बैतूल एवं शिवाजी स्पोट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में बैतूल गोल्डकप राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में शनिवार दो सेमीफायनल मुकाबले खेेले गए। पहला मैच मदन महाराज भोपाल और डायमंड एकेडमी बालाघाट के बीच खेला गया।
जिसमें शुरूआती क्षणों में डायमंड एकेडमी बालाघाट ने जर्सी नंबर-19 प्रधान ने 5वें मीनट में गोल मारकर मदन महाराज भोपाल को दबाव में डाल दिया था जिसके बाद मदन महाराज भोपाल के जर्सी नंबर-9 आजम खान ने 38वें मीनट में गोल मारकर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैच के दूसरे हाफ में जर्सी नंबर-11 आरिस खान ने 43वें मीनट में मैदानी गोल कर मदन महाराज भोपाल ने फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया। दूसरा मैच स्र्पोट्स अर्थाटी ऑफ इंडिया (साई) और अहीर क्लब नीमच के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें अहीर क्लब नीमच ने शुरू से ही साई पर दबाव बनाते हुए शुरूआती क्षणो में जर्सी नंबर- 7 शुभम अहीर ने 5वें मिनट में गोल कर शुरूआती बढ़त दिला दी। पहले हाफ के अंतिम क्षणों में जर्सी नंबर-14 रिषु सिंह ने 35वे मीनट में गोल कर 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बना दी। दूसरे हाफ में जर्सी नंबर-8 मनुराज अहीर ने 55वे मीनट में गोल दागकर अजय बढ़त बना ली। स्र्पोट्स अथार्टी ऑफ इंडिया (साई) की ओर से दूसरे हाफ के 65वे मीनट में जर्सी नंबर-9 दिनेश सिंह के गोल से मैच का स्कोर 3-1 पर आ गया। साई की ओर से कई शानदार अटैक अहीर क्लब नीमच पर किए गए लेकिन डिफैंडर जर्सी नंबर-19 अंकित अहीर जो 2017 में संतोष ट्राफी का भी प्रतिनिधित्व कर चुके है। उनके द्वारा साई के स्ट्राइकरो ने पूरी तरह बांधकर रखा और कोई गोल करने का मौका साई को नही दिया। शनिवार हुए मैच में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवध हजारे, सचिव कपिल वर्मा, सरकारी वकील नितिन मिश्रा, अजय दुबे, ब्रज किशोर पांडे, यशोदा राव कुम्भारे, प्रशांत पचौली, पार्षद जमुना पंडाग्रे, ममता भट्ट, शादिक मंसूरी, महेश सोनी, पिंटू महाले, सुनीता देशमुख, समाज सेवी गौरव राठौर(बंटी) बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।