बैतूल, 14 जनवरी। शासकीय कन्या स्कूल मुलताई में बीते दिनों अमेरिका से आए खेल प्रेमी रोमी अहलुवालिया एवं श्री ठाकुर ने होनहार बास्केटबाल खिलाड़ी छात्राओं को बास्केटबाल किट प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया।
श्री अहलुवालिया ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद ये छात्राएं खेल कौशल में बेहद निपुण है। खस्ताहाल बास्केटबाल ग्राउंड होने के बावजूद इनकी प्रतिभा में कोई कमी नहीं है। अगर कुछ कर गुजरने की क्षमता हो तो किसी भी प्रकार की बाधा हौसला कम नहीं कर सकती है। यह इन छात्राओं ने साबित कर दिखाया है। छात्राओं का हौसला खेल के प्रति और बढ़ाने को लेकर उन्होंने छात्राओं को किट प्रदान की है।
खेल के नाम पर कोई भी सुविधा नहीं
मुलताई कन्या स्कूल के बास्केटबाल ग्राउंड की हालत बेहद खराब है। इसके बावजूद छात्राओं के खेल प्रदर्शन में कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि अगर छात्राओं को बेहतर खेल सुविधाएं दी जाएं तो निश्चित ही यह छात्राएं प्रदेश स्तर तक जिले का नाम रोशन करेगी। श्री अहलुवालिया ने बताया कि इन छात्राओं को खेल कौशल प्रदान करने के लिए कोई कोच भी यहां नहीं है। इस संबंध में उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर से भी चर्चा की। श्री कपूर ने छात्राओं को बेहतर सुविधा दिलवाने का आश्वासन दिया है।
अमेरिका से बैतूल पहुंचे अहलूवालिया
गौरतलब है कि अमेरिका से अल्प प्रवास के लिए बैतूल आए रोमी अहलुवालिया का बैतूल जिले से काफी लगाव है। उन्होंने बताया कि बैतूल उनकी जन्मभूमि है। विगत 38 सालों से वे अमेरिका में रह रहे है। श्री अहलुवालिया जिला बास्केट बाल संघ बैतूल से भी जुड़े है। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बास्केटबाल टूर्नामेंट की शुरूआत की थी। जिससे उनका खेल के प्रति काफी लगाव है।