निज संवाददाता
बेगमगंज, 15 जनवरी। ग्राम हप्सिली में लोक कल्याण शिविर के अवसर पर लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी। क्षेत्र में पुल पुलियों, सड़क का जाल बिछाया जा रहा है क्षेत्र की ऐसी कोई भी अछूती सड़क नहीं रहेगी जिसका निर्माण न कराया जाए। आप सब के आर्शीवाद से मुझे सेवा करने का अवसर मिला है यह ऋण में जिन्दगी भर भी आपकी सेवा करू तो नहीं चुका पाऊंगा। इसलिए मेरा प्रयास है कि आपसे किए वायदे समय सीमा में पूरा कर सकूं।
मैं आपको भरोसा दिलाता हूॅ कि क्षेत्र में ऐसा कोई गांव नहीं बचने दूंगा जिसे सड़क से न जोड़ दूं। उन्होने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले 50 साल में नेता घोषणा करते थे और भूमि पूजन कर चले जाते थे लेकिन सड़क नहीं बनती थी। हमारी ी सरकार ने कई जनहितेशी योजनाएं बनाई साथ ही 14 साल के शासन में बिजली, पानी, सड़क, आवास सहित पूरे क्षेत्र में विकास की गंगा बहाकर दिखाई है कि आज ऐसे स्थानों पर सड़के बन रही है जहां का लोगों ने कभी कल्पना नहीं की थी।
कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का पकड़ा फूल
ग्राम हप्सिली में आयोजित लोक कल्याण शिविर में लगभग 80 लोगों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए जिनका लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ठाकुर ने उनका आदरपूर्वक सम्मान के साथ मंच पर बुलाकर फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया साथ ही उन्हें यह आश्वासन दिया कि आपके मान-सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए जिनमें दामोदर छिरोलिया, मुन्ना पटेल, नारायण सिंह पटेल, सुरेश पटेल ,शिवकुमार पटेल ,राहुल पटेल, महेंद्र पटेल, पप्पू छिरोलिया, बबलू छिरोलिया, अशोक छिरोलिया सहित 80 लोग शमिल है। वहीं कार्यक्रम अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार, ग्रामीण मण्डल अजब सिंह लोधी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वर्षा लोधी, ओम प्रकाश छिरोलिया, कृष्णकांत आर्चाय जिलामंत्री, कमल साहू, जितेन्द्र तोमर, राकेश भार्गव, महामंत्री माधोसिंह ठाकुर, बसंत शर्मा, रवि नारायण रावत, संदीप लोधी, लक्ष्मी दुवे, राजेन्द्र सोलंकी, ओंमकार यादव,हेमन्त विश्वकर्मा, राजाबाबू सेन, डेलन सिंह ठाकुर, राजाबाबू सेन, बृजेश लोधी,रामकुमार घोसी,बसंत शर्मा सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता,प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।