रायसेन, 15 जनवरी (निप्र)। जिले के थाना उदयपुरा के अंतर्गत आने वाले नर्मदा घाट केतोघान स्नान करने के बाद वापिस कार से भोपाल लौट रहे कार सवारों में अफरा तफरी का माहौल तब निर्मित हो गया जब कार में अचानक आग लग गई और जैसे तैसे कार सवारों ने अपनी जान बचाई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कार में सवार सभी लोग भोपाल निवासी बताए गए। थाना उदयपुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घर में जो सवार थे खबर लिखे जाने तक उनके नाम पता नहीं चल पाए क्योंकि अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था।