निज संवाददाता
रायसेन, 1५ जनवरी। जिला मुख्यालय पर पुलिस के आला अधिकारियों की नाक के नीचे थाना कोतवाली क्षेत्र में आए दिन चोरियों की वारदातों में इजाफा हो गया है। लेकिन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाए जाने में पुलिस नाकाम ही साबित होती हुई नजर आ रही है। शहर में लगातार हुई चोरियों के बाद भी पुलिस ने एक भी चोरी का पर्दाफाश नहीं किया है। जिससे पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होना भी लाजमी है। वहीं कई चोरी की वारदात होने के बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करते हुए सिर्फ शिकायती आवेदन लेकर रख लिया जाता है और बाद में यह शिकायती आवेदन कचरे में फेंक दिया जाता है या जब पीडि़त खुद चोर को तलाश ले तो बाद में इसी शिकायती आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर लिया जाता है। लेकिन शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश के साथ-साथ चोरों को पकडऩे में पुलिस नाकाम बनी हुई है।
पुलिस कालोनी के पीछे हुई चोरी
सांची मार्ग स्थित डीएफओ के बंगल और पुलिस 96 क्वाटर के पास स्थित वन विभाग के सरकारी आवास में निवास करते वाले वन रक्षक मनीष छारी के सूने निवास पर शनिवार को दिन दहाड़े चोरों ने धावा बोल दिया और घर के पीछे का दरवाजे से घर में दाखिल होकर करीब 10 तौला सोना, 25 हजार रूपए नगद ले उड़े। वन रक्षक मनीष छारी ने बताया कि वो हमेशा की तरह ड्यूटी करने गया था और उनकी पत्नी पूनम छारी सागर भोपाल तिराहे पर उनके मायके कुछ देर के लिए चली गई थी। इसी दौरान सूना घर पाकर चोर घर के पीछे के दरवाजे से दाखिल हुए और घर का सामान तितर बितर करते हुए अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और किश्त के लिए रखे 25 हजार रूपए पर हाथ साफ कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस और डॉग स्क्वाट भी चोरों की खोज नहीं कर पाया और डॉग घर के पीछे की तरफ कुछ दूर गया और वापिस हो गया।
1 माह में 3 से अधिक हुई चोरी खुलासा नहीं
25 दिसम्बर 2017 को मुख्यालय के अर्जुन नगर में चोरों ने एक सूने मकान में धावा बोलते हुए चोरी को अंजाम दिया था। शिक्षक उधम सिंह गौर को उनके घर के साथ ही किराएदार के कमरे के भी ताले टूटे मिले। घर में चोरी होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई लेकिन अब तक चोरी का कोई सुराग पुलिस को नहीं लग पाया है। चोर अलमारी का ताला तोड़ कर तीन तोला की चेन और झूमकी, 700 ग्राम चांदी की पायल और 20 हजार रुपए नगद चोरी कर ले गए थे। वहीं 5 जनवरी 2018 को चोरों ने रात्रि के दौरान चौपड़ा मोहल्ला स्थित हनुमान मदिर की दान पेटी को निशना बनाते हुए करीब 20 हजार रूपए पर हाथ साफ कर लिए। इसी तरह मुख्यालय के भारत नगर, अर्जुन नगर में भी चोरी हुई। एक माह में लगातार चोरियों की वारदात बढ़ रही है और इससे पहले भी जिला मुख्यालय पर हुई चोरियों का सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है।