जन्म दिवस मनाकर 53 वां पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न

सागर। नि:शुल्क जन्म दिवस मनाकर पौधरोपण कार्यक्रम में शुभ पर्यावरण एवं समाजोत्थान समिति द्वारा लगातार 53वां पौध रोपण किया गया। 53 वां सप्ताह में संस्था के प्रभारी बंटी जैन ने दीपिका जैन, मुस्कान जैन, रिंकी पटेल का जन्म दिवस मनाकर पौधे का रोपण कराकर उन्हें प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी ने कहा कि ग्रुप द्वारा जो नि:शुल्क पौधरोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। इससे बच्चों में वृक्षों के प्रति लगाव दिखाई दे रहा है। श्री जैन ने ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बिगडऩे के कारण यह स्थिति निर्मित हो गई है कि लोग दूषित श्वास लेने को मजबूर हो गए है। यह स्थिति वृक्षों की घटती संख्या के कारण ही हो रही है कि लोगों को शुद्ध हवा भी नहीं मिल पा रही है। बंटी जैन ने अगर हमने जंगलों को कटने से नहीं बचाया और पौधा का रोपण नहीं किया तो वह दिन दूर नहीं कि हमें लोगों को दूषित हवा लेने होगी। कार्यक्रम में भावेश दर्जी ने बच्चों को एक पेडों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे जीवन में पेड़ो का बड़ा महत्व है।