सागर, 1५ जनवरी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बरमान घाट से लौट रहे यात्रियों के लिए एवम राहगीरों के लिए दद्दा शिष्टमंडल श्री प्रभाकर नगर द्वारा श्री राम दरबार मंदिर प्रांगण में अलाव जलाकर राहगीरों को ठंड से बचाने के लिए भरसक प्रयास किए। इस अवसर पर दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रवक्ता वीरेन्द्र गौर ने बताया है कि राहगीरों को ठंड से बचाव के लिए यह पहल की गई है तथा कल भी मकर सक्रांति पर्व से राहगीरों के लौटने पर मकरोनिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अलाव की व्यवस्था की जा रही है।