निज संवाददाता
खुरई, 1५ जनवरी। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने कहा कि खुरई के डोहेला महोत्सव ने प्रदेश ही नहीं बल्कि राजधानी दिल्ली तक अपनी पताका फहराई है। पिछले 4 सालों में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने क्षेत्र का जो चहुमुखी विकास किया है, आज उसे देखकर मैं आश्चर्य चकित हूं। इस अवसर पर प्रख्यात गायिका पलक मुछाल ने अपनी टीम के साथ चार घण्टे तक फिल्मी गानों की रंगारंग प्रस्तुति दी।
खुरई में मकर संक्रांति पर तीन दिवसीय डोहेला महोत्सव का शुभारंभ करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने कहा कि उज्जैन कुंभ के सफलतम आयोजन वाले गृह और परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मकर संक्रांति पर इस महोत्सव की शानदार शुरूआत की है। पिछले तीन वर्षों से हो रहे इस महोत्सव की चर्चा दिल्ली में भी होती है। किसी ऐतिहासिक किले और मंदिर का जीर्णोद्धार करना अकल्पनीय बात है और इसे भूपेन्द्र सिंह ने संभव करके दिखाया है। केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने कहा कि खुरई से आपके विधायक बहुत मृदुभाषी, कत्र्तव्यनिष्ठ और सेवाभावी है। उन्होंने खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ मांगें रखी हैं। जिन्हें पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार से जैसे ही प्रस्ताव मिलेगा, एक महीने में स्वीकृत करा दूंगा।मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत से खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु आशीर्वाद की जरूरत है। मंत्री श्री सिंह ने खुरई में बाबू जगजीवनराम कन्या छात्रावास खोलने, क्षेत्र के अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों को अधिक आर्थिक सहायता देने सहित अन्य मांगें केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत के समक्ष प्रस्तुत कीं।
शिव अभिषेक किया
मकर संक्रांति पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पत्नी श्रीमती सरोज सिंह के साथ डोहेला मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान शिव का अभिषेक किया। क्षेत्र के 101 पंडितों ने शिव अभिषेक सम्पन्न कराया।
गायिका पलक मुछाल ने समां बांधा
देश में अपना नाम रोशन कर रही गायिका पलक मुछाल व उनकी टीम ने डोहेला किला मैदान में फिल्मी गाने और नृत्य की प्रस्तुति दी। इस रंगारंग कार्यक्रम का खुरई क्षेत्र के हजारों दर्शकों ने आनंद लिया। चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में खुरई के बच्चों युवतियों और महिलाओं ने भी मंच पर पहुंचकर पलक मुछाल के गानों पर जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री थाबरचंद गेहलोत, मंत्री भूपेन्द्र सिंह, बीना विधायक महेश राय, सागर महापौर अभय दरे, वरिष्ठ नेता जिनेन्द्र गुरहा, रामगोपाल माहेश्वरी, डॉ. सुखदेव मिश्र, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, डीआईजी राकेश जैन सहित नगर पालिका व जनपद के जनप्रतिनिधि, स्थानीय भाजपा नेता, कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।