हफ्ता वसूली न देने पर दुकानदार को घसीट-घसीट कर बुरी तरह पीटा

निज संवाददाता
खुरई, 1५ जनवरी। खुरई के नगरपालिका भवन के पास स्थित किराने की दुकान श्रेयांष सागर ट्रेडर्स के संचालक विकास पिता जिनेन्द्र जैन उम्र 30 वर्ष के साथ सागरनाका निवासी आकाष उर्फ अक्के यादव ने जमकर मारपीट कर दी। जिससे उसके हाथ और आंख के उपर चोटें आई है। दरअसल दुकानदार से अक्के ने रंगदारी मांगी थी जो न देने पर उसने अपने कई साथियों के साथ जमकर मारपीट की।
घायल दुकानदार विकास जैन ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 8.30 बजे वह अपने कर्मचारी रनवीर यादव और रिश्तेदार लकी जैन के साथ दुकान पर था। तभी अक्के अपने कई साथियों के साथ आया और कहने लगा कि तुमने बहुत दिनों से पैसे नहीं दिये और मेरी इज्जत नहीं करते मारते हुए आगे गली तक ले गया। लात घूसों सहित कुर्सियों से मारपीट की है। जिससे आंख के उपर और हाथ में गंभीर चोट आई है। दिन भर की बिक्री के लगभग 50 हजार रुपये जेबों में रखे थे जो छीन लिए। पूरा व्यापारी वर्ग परेषान है आये दिन किसी न किसी से मारपीट कर पैसा लेता है। अपने आप को नगरपालिका उपाध्यक्ष कल्लू यादव का भतीजा बताता है।
थाने का किया घेराव
सरे आम मारपीट से जहां दुकानदार की बेइज्जती हुई और पैसे लूट लिये उसके बाद नाराज दुकानदारों ने दर्जनों की संख्या में थाने जाकर घेराव किया और तुरंत कार्यवाई की मांग की। घेराव करने आये अन्य दुकानदारों के साथ आये किराना दुकानदार संघ के अध्यक्ष कोमल सिंधी ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र के सभी दुकानदार इसी तरह से परेशान हैं। सभी से बूसली की जाती है। जो नहीं देता उसे गालियां और मारपीट मिलती हैं।
मामला दर्ज
व्यापारियों के आक्रोष को देखते हुए तुरंत थाना प्रभारी नीलेष दोहरे थाने पहुंचे नाराज व्यापारियों की बात सुनी और कार्यवाई करते हुए लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने आकाष उर्फ अक्के,धर्मेन्द्र घोसी और अमन यादव पर धारा 452,327,294,323,506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाई प्रारंभ कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अक्के पर पहले से ही लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
गृहमंत्री को सौंपा ज्ञापन
भले ही मामला दर्ज कर आरोपी की तलाष प्रारंभ हो गई हो लेकिन नाराज दुकानदारों ने रविवार की सुबह डोहेला महोत्सव के लिए पहूंचे गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की मंत्री श्री सिंह ने दुकानदारों को सुरक्षा का आष्वासन देते हुए सख्त कार्यवाई करने का भरोसा दिलाया है।