विदिशा, 1५ जनवरी। शमशाबाद विधानसभा के ग्राम विछिया में महर्षि दयानंद युवा समिति द्वारा विधानसभा स्तरीय किसान कप टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके सम्मापन समारोह में मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री एवं क्षेत्रिय विधायक सूर्यप्रकाश मीणा ने विजेता टीमों को पुरुस्कार वितरण किये। फाईनल मुकाबला ग्राम विछिया एवं ग्राम चक ग्रंट सतपाड़ा सराय के बीच हुआ। जिसमें बिछिया ग्राम की टीम प्रथम रही। जिसके बाद मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता आती है एवं युवाओं को स्वस्थ और निरोगी तो बनाती ही है, आपसी में मित्रता का माहौल भी बनाती। जिससे युवा बुरी आदत और बुरी संगत से दूर रहते है, मध्यप्रदेश सरकार की मंसा भी यही है कि ग्रामीण युवा खेलों के प्रति जागरूक बने और आगे आए। टूर्नामेंट के संरक्षक एवं मंत्री पुत्र देवेश मीणा ने कहा कि इस तरह के आयोजन समिति द्वारा पहले भी कई बार कराए जा चुके है। उन्होंने कहा की यह समिति आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताएं चाहे वो संस्कृतिक हो धार्मिक आयोजन हो या खेलों के क्षेत्र में हो समिति कई स्थानों पर कराने की योजना बना रही है।
इस अवसर पर टूर्नामेंट संरक्षक एवं युवा नेता देवेश मीणा, प्रहलाद सिंह यादव मंडल अध्यक्ष, शैलेन्द्र ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी, कल्याण सिंह धाकड़ मंडी अध्यक्ष, कमलेश मेहर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, प्रहलाद धाकड़ मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, धर्मेंद्र यादव सरपंच नेहरयाई, सरपंच शिवकुमार यादव, राजकुमार कुशवाह युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, उमेश शर्मा जनपद सदस्य, निरंजन सिंह रघुवंशी मीडिया प्रभारी मंडल शमशाबाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।