विदिशा, 14 जनवरी (निप्र)। नटेरन के सरकारी संजय निकुंज नर्सरी में अधिकारियों की मिलीभगत से हरे फलदार छायादार और ग्रामीण क्षेत्रों में पूजनीय चंदन का पेड़ को अवैध रूप से कटवाया जा रहा है। नटेरन की नर्सरी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से वीरान हो चुकी है। जिसमें पुराने 15 से 20 वर्ष छायादार फलदार और कीमती पेड़ों को अधिकारी पाटिल के द्वारा कटवाया है। नटेरन के सरकारी नर्सरी में सैकड़ों पेड़ अमरूद, आम, नींबू, यूकेलिप्टस, सुबबूल, चंदन के बरसों पुराने पेड़ हैं।
इन पेड़ों को आज तक सरकारी दस्तावेजों में भी अधिकारियों ने दर्ज नहीं कराया। यदि इनकी गिनती के हिसाब से दर्ज करवा दिया जाता तो उनको फिर काट नहीं सकते थे। नटेरन के सरकारी नर्सरी में 15 पेड़ यूकेलिप्टस एक आम का पेड़ जो लगभग 20 फीट ऊंचाई थी तीन चंदन के बहुमूल्य पेड़ को कटवा दिया गया।
इनका कहना है
नटेरन के सरकारी नर्सरी में यूकेलिप्टस, आम का पेड़ और चंदन के पेड़ काटे गए हैं। इनके पास कोई विभागीय अनुमति नहीं थी, इसकी जांच कर कलेक्टर को पेश की जा रही है।
– संजय जैन
तहसीलदार
अगर पेड़ काटे गए हैं तो जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जावेगी।
– मकसूद अहमद खान
एसडीएम नटेरन