मुंबई। नए साल में सोनम कपूर के अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड आनंद अहुजा के साथ शादी करने की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरीं। खबरों में बताया जा रहा था कि इस साल अप्रैल में सोनम शादी कर सकती हैं। यही नहीं बल्कि ग्रैंड शादी समारोह की जगह जयपुर में तय होना भी बताया गया, लेकिन इस मामले में किसी ने कोई सफाई नहीं दी और भ्रम फैलाने वाली खबरें आगे बढ़ती गईं। अंतत: सोनम कपूर ने इस संबंध में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन खबरों को नकारते हुए इन्हें अफवाह करार दिया और कहा कि शादी के लिए उनके पास अभी समय कहां है। दरअसल सोनम अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं। फिलहाल वो अक्षय के साथ पैडमैन में नजर आने वाली हैं।