एकात्म यात्रा का नगर में होगा भव्य स्वागत

निज संवाददाता
परासिया, 1५ जनवरी। एकात्म यात्रा का आज क्षेत्र में जगह जगह भव्य स्वागत किया जायेगा। एकात्म यात्रा के प्रभारी पूर्वविधायक ताराचंद बावरिया ने बताया कि नगर में एकात्म यात्रा का भव्य स्वागत होगा आदि शंकराचार्य के अप्रतिम दर्षन और जीवन का पावन स्मरण करने के लिए पूरे मध्यप्रदेष में यह यात्रा भ्रमण कर रही है जिसका उद्देष्य समाज के सब वर्गो को साथ में लेकर समाज के हर व्यक्ति के कल्याण के लिए व आदि शंकराचार्य जी के जीवन के उद्देष्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य इस एकात्म यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है।
एकात्म यात्रा आज 15 जनवरी को सुबह 9 बजे खिरसाडोह में स्थित बालाजी लॉन से प्रस्थान कर न्यूटन चिखली नगर पहुचेगी वहां पर नगर भ्रमण के पश्चात यात्रा पुन: खिरसाडोह से परासिया नगर प्रवेष करेगी यात्रा के स्वागत की व्यापक तैयारियां की जा रही है। श्री बाबरिया ने बताया कि आदि शंकराचार्य जी की 108 फिट की प्रतिमा जो ओमकारेष्वर में स्थापित होगी इस हेतु लोग से पवित्र स्थलों की मिट्टी व धातु संग्रहण का कार्य किया जा रहा है लोगों को इस यात्रा में जोडऩे के लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है । परासिया नगर में प्रवेष करते ही एकात्म यात्रा का स्वागत सबसे पहले गायत्री परिवार के द्वारा कलषों के साथ किया जायेगा।
फिर यात्रा परासिया नगर में प्रवेष करेगी सहकारी समिति परासिया के द्वारा यात्रा का स्वागत होगा उसके बाद चौकी मोहल्ला हनुमान मंदिर समिति, फिर नई नगर पालिका डोंगर परासिया के द्वारा , नगर पालिका के सामने 21 तांबे के कलषों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष व परिषद के सभी पार्षदो के साथ पूजा अर्चना की जावेगी यात्रा का स्वागत पुराने बस स्टैण्ड पर सिद्वेष्वरी मंदिर समिति, जागते रहो ग्रुप, अंजुमन कमेटी के द्वारा किया जायेगा नगर मुख्य में षिव मंदिर समिति व अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा भी यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा बाजार चौक में यात्रा के पहुंचते ही बाजार चौक परासिया में संवाद का कार्यक्रम रखा गया है यहां पर यात्रा में आये सभी प्रमुख संत महात्माओं का स्वागत व कन्या पूजन भी किया जायेगा यहां से यात्रा चांदामेटा मुख्य मार्ग , बड़कुही मुख्य मार्ग होते हुये भमोड़ी, इकलहरा, भाजीपानी, हिंगलाज मंदिर (अंबाड़ा) में यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा उसके बाद यह यात्रा जुन्नारदेव के लिए प्रस्थान करेगी ।
तैयारियां पूरी करने निकली नपा अध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष गीता यादव इस यात्रा की तैयारियां देखने के लिए आज निकली। वे मयूर वन पहुंची। यहां से उन्होंने नगर के वार्डों में प्रचार के लिए रथ को रवाना किया। गीता यादव के पिताजी का हाल में देहांत हुआ है। इसके बाद भी वे पूरी व्यवस्था बनाने खुद निकली।
दीघावानी में एकात्म यात्रा रैली निकाली
परासिया। दीघावानी ग्राम में आज एकात्म यात्रा को लेकर ग्राम पंचायत दीघवानी के माध्यम से शासकीय माध्यमिक विधालय के विधाथीयो के द्वारा यात्रा निकाली गई । जहाँ आगामी दिनों में एकात्म यात्रा परासिया नगर से होकर जायेगी जिसको लेकर मिट्टी व अन्य सामग्री एकत्रित की गई। दीघावानी ग्राम की जनपद सदस्य रंजना कोटार्ये , दीघावानी सरपंच दीपक जायैसवाल व ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, अधिकारी वव शिक्षकगण आँगनवाडी कार्यकर्ता ग्राम के नागरिक उपस्तिथ रहे।