बिना संगठन के अशासकीय शाला चलाना कठिन: कावरे

बैतूल, 1५ जनवरी। अशासकीय विद्यालय संगठन ब्लॉक इकाई बैतूल के तत्वावधान में  श्री ज्ञानकृति स्कूल भारत भारती में जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष दीप मालवीय की अध्यक्षता में सभी को तिलक लगाकर संपन्न हुआ। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी योगेश्वर गायकवाड़ ने कहा कि संगठन सामाजिक क्षेत्र में भी अपना योगदान देते आ रहा है। 4 फरवरी कैंसर दिवस के अवसर पर जिले के अशासकीय विद्यालय संगठन एवं ब्लॉक ईकाइ खिलाडिय़ों के साथ मैराथन दौड़ करेंगे। कार्यक्रम में अशासकीय शाला संगठन में आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्या आरटीई, आरटीओ एवं बायोमैट्रिक्स प्रक्रिया एवं बच्चों की समग्र आईडियों में मिसमेच, आधार में मोबाईल नंबर ना होना जैसी समस्याओं पर विचार मंथन हुआ। परवेश कावरे ने कहा कि बिना संगठन के अशासकीय शाला चलाना बड़ा कठीन कार्य है।