निज संवाददाता
बैतूल, 1५ जनवरी। नगरपालिका परिषद बैतूल एवं शिवाजी स्पोटर््स एकेडमी बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में बैतूल गोल्डकप राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मदन महाराज भोपाल और अहीर क्लब नीमच के बीच खेला गया। जिसमें मदन महाराज के जर्सी नंबर-11 आरिस खान ने गोल मारकर 1-0 की बढ़त बना ली। इसके पहले तृतीय स्थान के लिए जो मैच खेला गया उसमें स्पोर्ट्स अथार्टी ऑफ इंडिया (साई) और बालाघाट एकेडमी के बीच खेला गया।
पहला गोल बालाघाट एकेडमी के जर्सी नंबर-19 प्रधान ने 8वे मीनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त बना ली। जबकि जर्सी नंबर-14 रूपेश कौशल के 28वे मीनट में गोल से मैच 1-1 की बराबरी पर आ गया। इसके बाद मैच निर्णायक ने पैनाल्टी का निर्णय लिया और डायमंड एकेडमी बालाघाट ने 5-3 से प्रतियोगिता का तीसरा ईनाम 10 हजार रूपए नगद एवं गोल्ड कप प्राप्त किया। जबकि प्रतियोगिता में उपविजेता रही अहीर क्लब नीमच को 15 हजार रूपए की नगद राशि एवं गोल्ड कप प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में बैतूल गोल्ड कप विजेता रही मदन महाराज भोपाल को 25 हजार रूपए का नगद पुरस्कार एवं गोल्ड कप प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता के बीच में जूनियर खिलाडिय़ो के लिए भी फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें विजेता शिवाजी स्पोटर््स एकेडमी रही। वहीं उपविजेता का पुरूस्कार डीएफए जूनियर को दिया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर खिलाडिय़ो में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सोहेल रजा रहे। जबकि बैस्ट मिड फील्डर निमेश डफरे, एनर्जी प्लेयर श्रेयांश आर्य, बैस्ट डिफैंडर गुलशन यादव, बैस्ट गोल कीपर कासिफ खान रहे। इस प्रतियोगिता में प्रिया आर्ट क्लास की ओर से वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें निशा अहाके, दिशा झोड़, देवांश अग्रवाल, पियूष गुजरकर, वैष्णवी सिवारे, जैश डूफारे, शिवानी पंवार, निखिल डफारे, आरती देवले, गौतम कौस एवं लाईव पेंटिंग करने वाली बालिका पायल नरवरे को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मंच संचालन महेश सोनी और शारिक खान ने तथा आभार प्रतियोगिता के अध्यक्ष राजेश आहूजा ने माना। प्रतियोगिता में वरिष्ठ खिलाडिय़ो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बैतूल गोल्डकप राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में बैस्ट गोलकीपर रितेश मदन महाराज भोपाल, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आरिस खान मदन महाराज भोपाल, बैस्ट मिड फील्डर अभिषेक प्रेमी अहीर क्लब नीमच, बैस्ट डिफैंडर वैैभव सिंह मदन महाराज भोपाल रहे।
रविवार आयोजित हुए फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख रूप से सांसस ज्योति धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावलकर, विधायक हेमंत खंडेलवाल, गिरीश जुयाल (संगठन संयोजक एमआरएम) वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे, नपा उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति, एमपीएफए रैफ्री बोर्ड के एचओआर एसएचए नगवी मौजूद थे।