नियम विरुद्ध कर दी नियुक्ति

राजधानी में संचालित केंद्रीय संस्थान आईआईएफएम में नियम विरुद्ध एक महिला की नियुक्ति कर दी गई। भारत सरकार के आंचलिक कार्यालय प्रमुख आईआईएफएम में प्रभारी संचालक हैं, बावजूद केंद्र सरकार को संज्ञान में आए बिना ही एक महिला की 80 हजार प्रतिमाह की दर से की गई नियुक्ति राजधानी में चर्चा का विषय बनी हुई है। नियम विरुद्ध कार्यों से आईआईएफएम की पहले से होती आ रही बदनामी थमने का नाम नहीं ले रही है। सूत्र बताते हैं कि जिस महिला को सरकार नौकरी नहीं दे पाई, उसे एक आईएफएस अधिकारी ने नियुक्ति देकर सरकार के नियम-कायदों को ताक पर रख दिया है। विभाग के एक अधिकारी बोले राजधानी से अच्छे दिन की शुरुआत हो गई है। … खबरची