छत्तीसगढ़ आने का न्योता देंगे
नई दिल्ली, 1५ जनवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज यहां आस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो गए। मुख्यमंत्री इस दौरान आस्ट्रेलिया में निवेशकों से बात करेंगे और उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्योता देंगे। यहां से रवाना होते समय मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि उनका ये प्रवास 24 जनवरी तक रहेगा। इस दौरान वो लॉजिस्टिक, पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी के साथ बैठक करेंगे। अलग-अलग जगहों पर उनकी 70 से अधिक डेलीगेट के साथ यूनेस्को में चर्चा होगी। हालांकि पुनिया ने दौरे के ठीक पहले मुख्यमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आस्ट्रेलिया में उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए जा रहे हैं। पुनिया के इस बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग छत्तीसगढ़ में आएगा, उद्योग के वजह से हमारी पहचान बनी हैं स्टील, स्पंज, एल्युमिनियम,स्टेट में अलग पहचान है। हमारे पास बहुत संसाधन है। पुनिया जी को छत्तीसगढ़ के संसाधनों की जानकारी नहीं हैं। मुख्यमंत्री रमन सिंह आस्ट्रेलिया के लिए दिल्ली से रवाना हुए। मुख्यमंत्री के साथ अफसरों की टीम भी गयी है। इनमें आवास एवं पर्यावरण विभाग के सेक्रेटरी अमन कुमार सिंह, सेक्रेटरी इंडस्ट्री डा. कमलप्रीत सिंह, डायरेक्टर इंडस्ट्री एन माइनिंग अलरमेल मंगई डी, डायरेक्टर पब्लिक रिलेशंस राजेश सुकुमार टोप्पो, एमडी सीएसआईडीसी सुनील मिश्रा और ओएसडी टू सीएम अरुण बिसेन शामिल हैं। हालांकि, पहले इसमें रिटायर चीफ सेक्रेटरी विवेक ढांड का नाम भी शामिल था। लेकिन 11 जनवरी को उन्हें रेरा का चेयरमैन बनाए जाने के बाद उन्होंने सीएस की कुर्सी छोड़ दी। इसलिए, उनका टिकिट केंसिल कराया गया। टीम रमन 25 जनवरी की शाम रायपुर लौटेगी।
टीम रमन माइनिंग में इंवेस्टमेंट की संभावनाएं टटोलने ऑस्ट्रेलिया गयी है। वहां मेलबोर्न, सिडनी और कैनबरा की विजिट करेगी, जहां इंवेस्टर्स मीट आयोजित है। तीनों इंवेस्टर्स मीट में सीएम शामिल होंगे। वे वहां के उद्योगपतियों से वन-टू-वन भी मुलाकात करेंगे। इंवेस्टर्स मीट के लिए उद्योग विभाग बड़ी तैयारी करके जा रहा है। खुद सीएम ने इंवेस्टर्स मीट का प्रेजेटेंशन देखा है।