मप्र को मिला ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब

भोपाल, 1५ जनवरी। भोपाल में छोटी झील में आयोजित 28वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिन्ट चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने 44 स्वर्ण, 27 रजत और 6 कांस्य सहित 77 पदक अर्जित किए। इनमें 26 स्वर्ण, 15 रजत और 4 कांस्य सहित 45 पदकों का योगदान वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडिय़ों का रहा। सीनियर बालक-बालिका वर्ग तथा सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश को ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब हासिल हुआ।
चैम्पियनशिप में 21 स्वर्ण, 15 रजत और 3 कांस्य सहित 39 पदकों और 234 अंकों के साथ मध्यप्रदेश ने जहाँ सीनियर पुरुष-महिला वर्ग में ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब अर्जित किया, वहीं 23 स्वर्ण 12 रजत और 3 कांस्य सहित 38 पदकों और 233 अंकों के साथ मध्यप्रदेश ने जूनियर बालक एवं बालिका तथा सब जूनियर बालक बालिका वर्ग में ओवरऑल चैम्पियनशिप की ट्राफी पर कब्जा जमाया।
वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडिय़ों ने 6 स्वर्ण 2 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 11 पदक मध्यप्रदेश को दिलवाये। इन्हें मिलाकर चैम्पियनशिप में खिलाडिय़ों द्वारा कुल 45 पदक अर्जित किए जिनमें 26 स्वर्ण, 15 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं।
चैम्पियनशिप के अंतर्गत 200 मीटर रेस वुमन के-4 इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी जीना देवी, सी-1 इवेंट मे मीरा दास और सी-4 इवेंट मे नमिता चंदेल ने एक-एक स्वर्ण पदक मध्यप्रदेश को दिलवाया। इसी तरह पुरुष वर्ग की के-1 स्पर्धा और के-4 स्पर्धा में अकादमी के खिलाड़ी पुरोहित बरोई ने एक-एक रजत पदक अर्जित किया। महिला वर्ग की के-2 स्पर्धा में अकादमी की खिलाड़ी जीना देवी और पुरुष वर्ग की सी-4 स्पर्धा में संदीप केवट ने एक-एक कांस्य पदक जीता।
चैम्पियनशिप के तहत खेली गई 5000 मीटर के-1 स्पर्धा में अजातशत्रु शर्मा, सी-2 स्पर्धा में नीतू वर्मा और के-2 स्पर्धा में जीना देवी ने 1-1 स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। इसी तरह सी-टू स्पर्धा मे सुमित सोनी ने कांस्य पदक जीता।