पुलिस के सम्मान का अभियान

भोपाल, 1५ जनवरी। राजधानी में समाजवादी पार्टी द्वारा पुलिस के सम्मान का अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत भोपाल शहर के हर थाने में जाकर हर पुलिस जवान ,अधिकरी का सम्मान किया जाएगा।
प्रदेश सह-प्रवक्ता यश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी द्वारा 14 जनवरी को भोपाल के कमला नगर, टीटी नगर थाना, सीएसपी कार्यालय टीटी नगर, जहांगीराबाद थाना, महाराणा प्रताप नगर थाना, गोविंदपुरा थाना, सीएसपी कार्यालय गोविंदपुरा, महिला थाना, यातायात थाना, भोपाल पुलिस कन्ट्रोल रूम में जाकर मौजूद सभी पुलिस अधिकारी एवं जवानों को गुलाब का फूल देकर, उनको धन्यवाद दिया उनके द्वारा दिन रात आम नागरिकों कि सुरक्षा के लिए अपना परिवार और अपने दु:ख त्याग कर कर्तव्य पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने के लिए ।
समाजवादी पार्टी द्वारा इस अभियान के पहले दिन का नेतृत्व अरुण कुमार द्विवेदी जिला अध्यक्ष भोपाल ने किया एवं यश यादव प्रदेश सह-प्रवक्ता ,आर ऐसा यादव व्यापार सभा जिला अध्यक्ष, बी एन यादव ,विजय शंकर ,राहुल पांडेय, सुमन मिश्रा,आशीष तिवारी, सचिन गौर, पीयूष द्विवेदी, अमित गौर, रामसेवक पटेल जी, देवेंद्र गुबरैल, कौशल पल सिंह, शुभम मिश्रा एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।