हर माह 21 तक होगा राशन सामग्री वितरण

भोपाल, 1५ जनवरी। शासन द्वारा लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री वितरण के लिए प्रत्येक माह की 21 तारीख अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों पर माह जनवरी 2018 हेतु खाद्यान्न एवं नमक का भंडारण किया जा चुका है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी बीपीएल, अंत्योदय श्रेणी एवं अन्य चिन्हित श्रेणियों के पात्र हितग्राहियों से कहा है कि अंतिम दिवसों में सर्वर की असुविधा से बचने के लिए माह की 21 तारीख के पूर्व संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान से सामग्री प्राप्त कर लें।