पतंग उत्सव से किया आनन्द उत्सव का प्रारंभ

भोपाल, 1५ जनवरी। आनन्द उत्सव के तहत महापौर आलोक शर्मा ने स्वच्छता का संदेश अंकित पतंग उड़ाकर मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर पतंग उत्सव का शुभारंभ किया और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान दिए गए सहयोग की अपेक्षा और अधिक सक्रियता के साथ स्वच्छता के अभियान में शामिल होकर अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का आव्हान किया।
महापौर आलोक शर्मा ने आनन्द उत्सव के तहत नगर निगम द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि 14 से 21 जनवरी तक आयोजित आनन्द उत्सव में सहयोग करने वाली संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर पतंग उत्सव के आयोजन में सहयोगी संस्था सिन्धू सेना को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया तथा सिन्धू सेना के पदाधिकारियों ने महापौर सहित निगम अधिकारियों को शॉल एवं पतंग रूपी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त विनोद कुमार चतुर्वेदी व प्रदीप जैन, उपायुक्त बीडी भुमरकर, महापौर परिषद के सदस्य महेश मकवाना, जोन अध्यक्ष मनोज राठौर, निगम के स्पोट्र्स सेल के प्रभारी कमर साकिब, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा, सिन्धू सेना के अध्यक्ष राकेश तलरेजा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व निगम अधिकारी मौजूद थे। लालघाटी के समीप स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रतिमा परिसर में रविवार को मकर सक्रान्ति के पावन पर्व पर आयोजित पतंग महोत्सव का शुभारंभ महापौर आलोक शर्मा ने किया।
आलोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में आनन्द उत्सव 14 जनवरी से 21 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम भोपाल भी पतंग बाजी के साथ ही हॉकी, क्रिकेट, खोखो, रस्सा कसी, थ्रो बाल, फुटबाल आदि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियां, निबंध लेखन, भजन संगीत, कबाड़ से जुगाड़ आदि की गतिविधियां भी आयोजित करेगा।
यह प्रतियोगिताएं सुभाष उत्कृष्टता विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संत नगर, ऐशबाग आचार्य नरेन्द्र पुस्तकालय, बाबेअली स्टेडियम, आनन्द नगर हॉयर सेकेण्ड्री स्कूल आदि में यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और इन प्रतियोगिताओं में सहयोग देने वाली संस्थाओं को नगर निगम द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा और उनका सम्मान भी किया जाएगा। महापौर श्री शर्मा ने पतंग उत्सव के आयोजन में सहयोगी संस्था सिन्धू सेना द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ स्वच्छता हेतु किए जा रहे कार्यों की विशेषकर सिन्धू सेना द्वारा 04 पहिया वाहनों को डस्टबिन वितरित करने के कार्य की सराहना करते हुए अन्य संस्थाओं को भी रचनात्मक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आव्हान किया।
इस अवसर पर आलोक शर्मा ने शहरवासियों को मकर संक्रान्ति की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें पतंग की तरह अपने शहर को स्वच्छता की ऊंचाईयों पर ले जाना है और रोको-टोको अभियान को अपनाते हुए शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाना है।
उन्होंने गत स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 में शहर के नागरिकों द्वारा दिए गए सक्रिय सहयोग के लिए नागरिकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि इस बार हम सबको पिछले बार से और अधिक सक्रियता के साथ स्वच्छता के आन्दोलन में जुटना है और अपने शहर को स्वच्छता की प्रथम पायदान पर पहुंचाना है। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि पिछली बार स्वच्छता में जो कमियां रह गई थी हम उनको भी दूर करेंगे और अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 1 पर लाएंगे। महापौर ने कहा कि नगर सरकार शहर को स्मार्ट सिटी के साथ ही डिजिटल सिटी, हैरिटेज सिटी, ग्लोबल सिटी बनाने जा रहे है। उन्होंने कहा कि लालघाटी पर यातायात की सुविधा के दृष्टिगत एक बड़ा फ्लाई ओवर बनाएंगे।