बाल मजदूरी पर लापरवाह बने अधिकारी

सिलवानी, 16 जनवरी। जनपद पंचायत सिलवानी के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सांईखेड़ा में पंचायत द्वारा बिहारी हरिजन के मकान से मां शारदा हाई स्कूल तक 130 मीटर में करीब 4 लाख 36 हजार रुपए की लागत से सीसी मार्ग का निर्माण कार्य पंच परमेश्वर योजना के तहत करवाया जा रहा है।
जिसमें सड़क निर्माण में घटिया गुणवत्ता की सामग्री लगाए जाने के साथ साथ बाल मजदूरी करवाई जा रही है ओर अधिकारियों से शिकवा शिकायत होने के बाद भी ना तो अधिकारियों ने निर्माण में इस्तेमाल हो रहे मटेरियल का सैंपल लिया है और ना ही निर्माण कार्य में कार्य कर रहे बाल मजदूरों से काम बंद करवाया है और बच्चों से सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिससे बाल मजदूरों को जोखिम उठाना पड़ रहा है जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि बाल मजदूरी नहीं करवाई जाएगी और ना ही बाल मजदूरों से जोखिम वाला काम। इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की वजह और मिलीभगत के चलते घटिया निर्माण के साथ साथ बाल मजदूरी भी करवाई जा रही है। जनपद सीईओ अशोक उइके सिर्फ कागजी खानापूर्ति करते हुए नजर आ रहे है और इस मामले में सिर्फ नोटिस नोटिस दिए जाने का खेल किया जा रहा है। लेकिन वहीं अब प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री रामपाल सिंह ठाकुर के संज्ञान में यह मामला आते ही उन्होने सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। वहीं विश्सनीय सूत्रों की माने तो करीब 4 लाख 36 हजार रुपए की लागत से बन रही सीसी मार्ग में कमीशनखोरी करते हुए जमकर घटिया निर्माण किया जा रहा है और इस निर्माण में अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता के लिए सैम्पल तक नहीं लिए जा रहे है। इस इस सीसी मार्ग निर्माण के दौरान बाल मजदूर कृष्ण कुमार पिता विजय कुमार उम्र 14 वर्ष निवासी कीरतपुर,शुभम पिता बिरेंद्र निवासी उम्र 13 वर्ष बालकिशन पिता राजाराम उम्र 15 वर्ष निवासी कीरतपुर ने बताया कि पिछले 8 दिन से सड़क पर काम कर रहे हैं और इन्हें मजदूरी 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दी जा रही है।