रायसेन। गैरतगंज थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने समपीस्थ ग्राम हरदौट शासकीय स्कूल में पहुंचकर स्कूली छात्र छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित किया गया और छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई। श्री दुबे ने छात्राओं से कहा कि अपराध का विरोध किया जाएगा तभी अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सकती है। इसलिए अपराथों का सफाया करने के लिए अपराधियों के खिलाफ डटकर खड़े होने की जरूरत है। वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान में अपराध बढ़े हैं साथ ही अपराधियों का तरीका हाईटेक हो गया है। ऐसी स्थिति में आपको सतर्कता बरतने के साथ ही उनका मुकाबला करते हुए पुलिस को उनकी सूचना देना है। ताकि अपराधी के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया जा सके। श्री दुबे ने महिला संबंधी अपराधों के प्रकार और उनको रोकने के उपायों पर विस्तार से छात्राओं से बात की। उन्होंने डायल 100 योजना महिला हेल्पलाइन आदि की जानकारी देते हुए बच्चों को जागरूक किया और साथ ही यातायात के नियमों का पालन किए जाने का आग्रह किया।