वनमंत्री ने किया शिव अभिषेक आयोजित हुआ भण्डारा

रायसेन, 16 जनवरी। सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम सलामतपुर-राजीव नगर ओवर ब्रिज पुल के नीचे स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मकर संक्राति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में प्रदेश के वनमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ.गौरीशंकर शेजवार एवं उनकी पत्नी डॉ.किरण शेजवार द्वारा पूरी विधि विधान के साथ शिव का अभिषेक किया गया और इसके बाद विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ।
जिसमें सलामतपुर-सुनारी सहित आसपास के ग्रामीण जनों ने विशाल भण्डारे में भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भंवरलाल पटेल, जिला महामत्री राकेश तोमर, जिपं विधायक प्रतिनिधि डॉ.जय प्रकाश किरार, बृजेश खण्डेलवाल, बदामीलाल पटेल, मलखान सिंह लोधी, दीपक लोधी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्राम वासी मौजूद थे। वहीं भण्डारे के दौरान प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना एवं शिव अभिषेक के बाद स्थानीय महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त ज्वाइन डायरेक्टर डॉ.किरण शेजवार शामिल हुई और उनके द्वारा भी भजन कीर्तन किए।