सरकार की सद्बुद्धि के लिए अध्यापकों ने जलाई कैण्डिल

रायसेन। शिक्षा विभाग में संविनियन किए जाने की एक सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आव्हान पर अध्यापकों ने सरकार के साथ सीधी तौर पर लड़ाई लडऩे का मन बना लिया है और अध्यापक सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए है। हाल में प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ महिला आध्यापकों द्वारा बाल कटवा लिए और सोशल मीडिया पर सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। वहीं संविलियन की मांग को पूरा ना होते हुए देख आध्यपकों ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते हुए आक्रोश जताया जा रहा है। सोमवार को जिला मुख्यालय के स्थानीय महामाया चौक स्थित गांधी प्रतिमा के पास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में सद्बुद्धि को लेकर अध्यापकों द्वारा नारेबाजी करते हुए कैण्डिल जलाई। वहीं जिले की अन्य तहसीलों में भी ब्लाक ध्यापकों संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए कैण्डिल मार्च निकाला। जिले के बेगमगंज में सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना कीÓ शिक्षा विभाग में संविलियन के सातवें वेतनमान और अन्य मांगों को लेकर आजाद अध्यापक संघ ने विरोध प्रकट किया। बेगमगंज में विरोध प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों में श्रीमती सुधा मिश्रा, दीपाली तिवारी, रेखा, रूपम सिंह, मोती गौर, अर्मिला वर्मा सहित बड़ी संख्या में अध्यापिकाएं एवं अध्यापक मौजूद थे।