निज संवाददाता
खुरई, 1६ जनवरी। भारत सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मकर संक्रांति डोहेला महोत्सव में कहा कि युवा पीढ़ी को क्षेत्र के गौरवशाली अतीत का स्मरण कराने के लिए ऐसे आयोजन बहुत सार्थक प्रयास हैं। क्योंकि नई पीढ़ी को अपना भविष्य गढऩे के लिए अतीत की जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने खुरई में 20 करोड़ लागत के सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार, ऑडीटोरियम और तालाब किनारे स्व. ठा महेन्द्र प्रताप सिंह ईशरवारा स्मृति उद्यान का लोकार्पण किया।
साथ ही स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित सामान्य ज्ञान निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। डोहेला महोत्सव में सोमवार को वालीवुड गायक कुमार शानू ने अपने ग्रुप के साथ फिल्मों के हिट गानों की रंगारंग प्रस्तुति दी। इस दौरान डोहेला परिसर में आकाश से विमान द्वारा मंदिर एवं श्रोताओं पर पुष्पवर्षा की गई।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि उन्हें डोहेला महोत्सव में आकर बहुत प्रसन्नता हुई है और सभी खुरई क्षेत्रवासियों को बधाई शुभकामनाएं देता हूं। श्री तोमर ने कहा कि आज यहां बहुत सुंदर ऑडीटोरियम और उद्यान का लोकार्पण हुआ है और ऑडीटोरियम का नामकरण हमारे देश के प्रणेता सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से है। इतना अच्छा और बड़ा ऑडीटोरियम खुरई के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि वे पहले भी कई बार खुरई आये हैं। लेकिन भूपेन्द्र सिंह ने ऑडीटोरियम और उद्यान का निर्माण करके दूरदर्शिता का परिचय दिया है। जब आप सब इसका उपयोग करेंगे तब आपको इसकी उपयोगिता महसूस होगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हम आज जब खुरई को देखते हैं तो कह सकते हैं कि खुरई को जितनी अधिक ऊंचाईयां प्रदान करने का भूपेन्द्र सिंह ने जो प्रयास किया है और पिछले चार सालों में विकास कार्यों को अंजाम देने का कार्य किया है वह निश्चित ही बहुत तारीफ के काबिल है। जब भूपेन्द्र सिंह छात्र नेता, मध्यप्रदेश में विपक्ष के विधायक और केन्द्र में सांसद थे उन्होंने जनकल्याण के मुद़्दों को पुरजोर ढंग से उठाया है। आज वे प्रदेश सरकार में मंत्री रहते हुए अपने खुरई क्षेत्र के विकास हेतु जो मेहनत कर रहे हैं। उसे आप सभी बहुत अच्छे से जानते हैं और अनुभव करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान जैसे संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं। वे जमीनी नेता हैंए इसलिए गांवए गरीब और किसान के हित में काम करना उनकी लगातार प्राथमिकता रहती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में जो 6000 आवास स्वीकृत हुए हैं वह केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के देन है। सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने भी संबोधित किया। मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर आयोजित सामान्य ज्ञान निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आये छात्र संजय चढ़ार, द्वितीय आई छात्रा प्रीतिका कुशवाहा और तृतीय छात्रा प्रियंका श्रीवास्तव को केन्द्रीय मंत्री द्वारा पुरस्कृत कराया गया।