फार्मूला-1 रेसिंग सितारे हैमिल्टन विवादों में घिरे

टैक्सास, 16 जनवरी। फार्मूला-1 रेसिंग के सितारे लेविस हैमिल्टन विवादों में घिर गये हैं। हैमिल्टन पर उनकी ही गर्लफ्रैंड वैरोनिका वैले ने बदसलूकी का आरोप लगाया है। वैरोनिका ने कहा है कि हैमिल्टन उन्हें अक्सर पार्टियों में बेइज्जत करते हैं जबकि हैमिल्टन के बुलाने पर ही वह बारबाडोस से टैक्सास स्थित उनके घर गयी थी। वैरोनिका ने कहा कि उस दौरान हैमिल्टन का व्यवहार बेहद अजीब रहा। उसने प्राइवेट जेट में उसे अपमानित किया। उसे मोटी तक कहा। हैमिल्टन उसे अपने दोस्तों के सामने उसे मोटी कहने लगे। उस समय मैं उसके साथ बारबाडोस गई थीं। हैमिल्टन बार-बार उससे गुस्सा हो रहे थे। पूछने पर तरह-तरह के कमेंट करते रहे। यह देख हैमिल्टन के दोस्त हंसते रहते थे। इसी के बाद मैंने उनसे रिश्ता तोड़ा।