दो दिन में दोनों थानों में दो चोरियां दर्ज

निज संवाददाता
विदिशा, 1६ जनवरी। बीते दो दिनों के दौरान दोनों थाना क्षेत्रों में अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ लाख रूपए की चोरी को अंजाम दिया। कोतवाली क्षेत्र में एक आभूषण की दुकान पर तो सिविल लाइन क्षेत्र में सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला। करीब दो दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में मौजूद श्रीनाथ ज्वैलर्स पर शाम छह बजे के लगभग चार महिलाएं पहुंंची। उन्होंने आभूषण खरीदने के लिए तरह-तरह की चीजें दुकानदार से निकलवाईं और बड़ी ही सफाई से एक सोने की करधौनी गायब कर दी।
जब दुकान संचालक ओमप्रकाश अग्रवाल रात में दुकान बंद करने से पहले सभी सामान का मिलान कर रहे थे तो उसमें सोने की करधौनी गायब मिली। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए तो उक्त चार महिलाएं सोने का सामान चोरी करते दिखाई दीं।
उन्होंने इस मामले में कोतवाली थाने में शिकायत की। बताया गया कि चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत एक लाख के आसपास है। यहां पुलिस फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश में जुटी है। वहीं दूसरी ओर रविवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रॉयल सिटी में एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। मकान मालिक अजय शर्मा और उनके किरायेदार के घर में चोरों ने हजारों रूपए की सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी को पार कर दिया। बताया गया कि अजय शर्मा अपने पिता के इलाज के लिए परिवार सहित भोपाल गए थे, किरायेदार भी घर पर मौजूद नहीं थे। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने करीब 37 हजार की चोरी को अंजाम दिया।