खरगोन, 16 जनवरी (निप्र)। राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत चिन्हित बीमारियों और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय में स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जन्मजात विकृति, कमी, बचपन के रोग, विकलांगता सहित विकास में देरी जैसी विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों का परीक्षण किया गया। डॉ. मधुसुदन बार्चे, डॉ. अशोक सोमानी, डॉ. अशोक वास्के, डॉ. शुभम महाजन ने करीब 60 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर उन्हें चिन्हित किया। डॉ. महाजन ने बताया 8 फरवरी को जिला अस्पताल में मेगा कैंप लगेगा। इसमें इन चिन्हित मरीजों का इंदौर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उपचार किया जाएगा, वहीं सर्जरी योग्य मरीजों का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाएगा।