भोजपुर क्षेत्र सहित नगर में आज प्रवेश करेगी एकात्म यात्रा

ओबेदुल्लागंज, 16 जनवरी। आदि गुरू शंकराचार्य के आध्यात्मिकए सांस्कृतिक तथा भारत की एकता अखण्डता में किए गए योगदान को जन-जन तक पहुंचाने तथा ओंकारेश्वर में आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना हेतु धातु संग्रहण के लिए जन अभियान परिषद के समन्वय में आयोजित की जा रही एकात्म यात्रा आज सुबह भोजपुर क्षेत्र के मंडीदीप में सुबह 10 बजे प्रवेश करेंगी जिसका यहां क्षेत्रीय विधायक संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर भव्य स्वागत एवं पादुका पूजन करेंगे। मंडीदीप में स्वागत के बाद इस यात्रा का सिमराई ग्राम में भी स्वागत किया जायेगा। इस यात्रा के नगर ओबेदुल्लागंज पहुंचने पर क्षेत्र की जनता काफी उत्साहित नजर आ रही हे एवं नगर को सुंदर रूप से सजाया जा रहा है इस यात्रा का स्वागत नगर के भोपाल मार्ग स्थित रेस्टहाउस के पास से ढोल धमाके एवं डीजे की धुन पर स्वगत किया जाएगा जिसमे क्षेत्र की कई भजन मण्डली एवं झांकी सहित महिलाएं सर पर मंगल कलश लेकर स्वागत करेगी। इस यात्रा के नगर में हाई स्कूल मैदान पर पहुंचने पर क्षेत्र की कई भजन मण्डली अपनी प्रस्तुति देगी एवं पादुका पूजन का भव्य आयोजन किया जायेगा इसके बाद जान संवाद का आयोजन किया जायेगा जिसमे इस यात्रा में सम्लित स्वामी अखिलेशवरानन्द महाराज अपनी वाणी से सम्बोधित करेंगे साथ ही करीब 150 साधु संत भी उपस्तिथ रहेंगे। इस यात्रा के भोजपुर क्षेत्र में भृमण के दौरान संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री सुरेंद्र पटवा सहित प्रदेश यात्रा प्रभारी शिव चौबे केबनेट मंत्री, जिला यात्रा प्रभारी सुरेंद्र तिवारी एनगर यात्रा प्रभारी जेपी शर्मा सहित मंडल अध्यक्ष रविन्द्र विजय वर्गीय, विजय कोठारी, सुरजीत सिंह गिलए नगर पंचायत अध्यक्ष हरप्रीत कोर एहिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष आनंद पाण्डे ए नरेंद्र शर्माए सोनू चौकेसे, रामेश्वर नागर, दीपू परमार, डॉ भूपेंद्र नागर, विजेंद्र गुर्जर, सहित सीएमसीएलडीपी छात्र सहित क्षेत्र की जनता विशेष रूप से उपस्तिथ रहेगे।