जांच के बाद विद्यार्थियों को वितरित किए चश्में

खरगोन, 16 जनवरी (निप्र)। स्कूलों में कक्षा पहली से 12वीं तक पढऩे वाले छात्र छात्राओं को आंखों की परेशानियों को दूर करने के लिए सोमवार को चश्मों का वितरण किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1 की प्राचार्य श्रीमती ललिता मंडलोई ने जांच के उपरांत स्कूल के 40 से अधिक विद्यार्थियों को चश्मे वितरित किए। इनमें स्वाति वास्कले, राधा बड़ोले, चेतन्य जाधव, हिरालाल मोरे व अन्य विद्यार्थी शामिल है। विद्यार्थियों को पढ़ाई करते समय आंखों की परेशानी जैसे आंखों में पानी आना, दूर.पास का नहीं दिखने आदि की जांच के उपरांत वितरण हुआ।