सलमान-आमिर और शाहरुख ने उड़ाई पतंग

मुंबई। शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रईसÓ में मकर संक्रांति त्यौहार का जिक्र किया गया है। ‘रईसÓ के गाने उड़ी-उड़ी जाए में शाहरुख खान और माहिरा खान पतंग उड़ाते नजर आए हैं। सुशांत सिंह, अमित साथ और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म में मकर संक्रांति का जिक्र हुआ है। इस फिल्म का एक लोकप्रिय गाना मांझा.. की थीम पूरी तरह से इस त्यौहार पर आधारित है। इसके लिरिक्स स्वानंद किरकिरे ने लिखे और इसे आवाज अमित त्रिवेदी ने दी है। इस गाने में आमिर खान एक्ट्रेस नंदिता दास को पतंग उड़ाना सीखा रहे हैं। गाने में मकर संक्रांति के दौरान दो लोगों में पनपते प्यार को दिखाया गया है।