आक्रोशित अध्यापकों ने सिर मुंडवाकर जताया विरोध

बैतूल।  शहिदो की नगरी-पट्टन में बहन प्रान्ताध्यक्ष शिल्पी सिवान ने पिछले दिनो जम्बुरी मैदान में अध्यापकों के अधिकारो को लेकर सिर मुंडवाकर सरकार का विरोध जाहिर किया था। शिक्षा जगत में पहली बार ऐसा ऐतिहासिक आंदोलन देखा गया है। इस दर्दविदारक घटना से आक्रोशित अध्यापकों ने सोमवार अपनी सहभागिता देते हुए प्रभात पट्टन में अपने सिर मुंडवा लिए। सिर मुंडन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र लोखंडे, भोजराव गुजरे, राजेश पाटिल, श्री टिकले, अनिल कापसे, मीडिया प्रभारी रविशंकर बावने, सूर्यभान कवरेती, श्री चौहान, नर्मदापूरम से लीलाधर नागले, रवि सरनेकर, जिला आजाद अध्यापक संघ के गंगाराम घुराड़े मौजूद थे। आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष रवि सरनेकर ने बताया कि आगामी रणनीति में बहन शिल्पी सिवान के साथ प्रभात पट्टन के सभी अध्यापक कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए सदैव तैयार रहेंगे।