नर्मदा घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी

तेंदूखेड़ा, 1६ जनवरी। 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़़ भाड़ देखी गई वहीं जगह जगह भंडारों का आयोजन भी किया गया।
भगवान ब्रम्हा की तपस्थली ब्रम्हाण घाट के साथ बिल्थारी झिरी ककरा घाट सहित नर्मदा दक्षिणाखंड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न घाटों पर ग्रामीण बड़ी संख्या में स्नानदान करने के लिये पहुंचे। एवं पारम्परिक मेलों का आयोजन भी किया गया। गाडरवारा तेंदूखेड़ा के बीच पडऩे वाले पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन तट ककरा घाट पर रायसेन सागर जिलें सहित गाडरवारा एवं तेंदूखेड़ा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाते हुये पुण्य लाभ अर्जित किया। वहीं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय शर्मा के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया। एवं स्वयं पुण्य सलिला मां नर्मदा का पूजन कर विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसादी ग्रहण कराते हुये भंडारे का शुभारंभ किया गया।
मृगन्नाथ धाम पर मेले का आयोजन
मकर संक्राति के अवसर पर जगह जगह मेंलों का आयोजन किया जाता है। श्रृंखला के चलते तेंदूखेड़ा क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थल पीपरपानी पहाड़ी पर स्थित मृगन्नाथ धाम पर मकर सक्रांति के अवसर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन लाभ लेते हुये कुंड में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करते है। इस स्थल पर आगामी 18 जनवरी से प्रतिवर्ष के अनुसार श्री सीताराम महायज्ञ का आयेाजन भी किया जा रहा है।
नर्मदा घाटों पर रही भीड़
मकर सक्रांति 14 जनवरी को ही मनाई जाती है लेकिन इस बार रात 8 बजे के बाद मकर राशि में सूर्य देव का प्रवेश होगा। इस कारण से सोमवार की सुबह श्रद्धालु पर्व स्नान करने नर्मदा घाटों पर पहुंचेगें।